नगर में आज भव्य राधा-माधव संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और भक्ति भाव से कीर्तन व भजन गाते हुए भगवान राधा-कृष्ण का गुणगान किया।
इस अवसर पर नगर के सभासद सरद बाजपेई भी इटावावासियों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर संकीर्तन किया और भगवान राधा-माधव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शोभायात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर भक्ति का माहौल और भी पावन बना दिया। पूरा नगर भक्ति रंग में रंगा दिखाई दिया।
कार्यक्रम में धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव, आस्था और एकता की भावना और मजबूत होती है।