इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया। बैठक में परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने फ्रेंड्स कालोनी इटावा निवासी संरक्षक अरविंद तिवारी के पुत्र अनुपम तिवारी (अन्नू) को परशुराम सेवा समिति इटावा का मनोनीत किया है। उन्होंने मनोनीत जिलाध्यक्ष श्री तिवारी का भगवान परशुराम जी की पट्टिका से स्वागत किया। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी इसके साथ ही सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी देने पर भी विचार किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामन्त्री विनय कुमार द्विवेदी, प्रदेश सचिव मुकेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष गोपाल जी मिश्रा, सदस्य आशुतोष त्रिपाठी, जिला महामन्त्री राज तिवारी, अभिषेक मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।