दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन जूडो प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। यह प्रतियोगिता 10 से 14 जुलाई 2025 तक अमनीव विज़न स्कूल, इटावा में आयोजित की गई थी। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए कुल 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
सिल्वर मेडल जीतने वालों में कक्षा IX-B की छात्रा मिस स्पर्शिता सिंह (अंडर-17, बालिका वर्ग), कक्षा XII की मिस दिव्या शुक्ला (अंडर-19, बालिका वर्ग), कक्षा V (जैस्मिन) के मास्टर आराध्य कुमार (अंडर-11, बालक वर्ग) और कक्षा VII के मास्टर अक्षय यादव (अंडर-14, बालक वर्ग) शामिल हैं।
ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं में कक्षा VII की मिस नंदिनी यादव (अंडर-14, बालिका वर्ग), कक्षा VIII की मिस पायल यादव, कक्षा IX की मिस पलक तिवारी, कक्षा XI की मिस अवियांसिका सिंह, कक्षा VI की मिस अदिति सिंह, कक्षा VII के आरव यादव, कक्षा XI के देव यादव और कक्षा VII के विवान तिवारी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मास्टर आराध्य कुमार, मिस दिव्या शुक्ला, मास्टर अक्षय यादव और मिस स्पर्शिता सिंह का चयन अब सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह डीपीएस इटावा के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि के लिए कोच श्री प्रभाकर सिंह तथा उन सभी अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने छात्रों को इस यात्रा में सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान किया। विजेता छात्रों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।