इटावा : चौपला स्थित ग्राम मौजा मूंज में गंगा जमुनी तहज़ीब की प्रतीक दरगाह शेख़ सय्यद हजरत हाजी पीर बाबा हुसैनी रहमतुल्लाह अलैहे का 29वा सालाना उर्स 13मई से शुरू होकर 14 मई को कुलशरीफ के साथ सम्पन्न होगा जिसमें गद्दी नशीन हज़रत सूफी मुख्तार मियां शमीमी एवं हज़रत शाकिर मियां शमीमी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे उर्स की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के सदस्य हादी हसन ने बताया कि उर्स की शुरुआत 13 मई दिन मंगलवार को बाद नमाज फजिर कुरान ख्वानी से होगी सुबह दस बजे गुस्ल शरीफ होगा बाद नमाज असर सरकारी चादर पौशी होगी और बाद नमाज ईशा मीलाद शरीफ तथ इसके बाद महफिलें शमा का आयोजन किया गया है हादी हसन ने बताया कि उर्स के दूसरे 14मई कुल फातिहा शरीफ़ होगी और इसके बाद लंगर का वितरण के साथ दो दिवसीय सालाना उर्स का समापन हो जायेगा उन्होंने जनपद के सभी वर्गों के लोगों से उर्स में शामिल होने की अपील की है

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।