भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी में ‘‘गुड फ्राइडे‘‘ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को कुछ अहम जानकारियां उपलब्ध करायी गईं।

शुक्रवार को कस्बा के इटावा रोड स्थित होली प्वाइण्ट एकेडमी के सभागार में गुड फ्राइडे के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन किस प्रकार ईसा मसीह को कई यातनायें देकर जीवित ही सूली पर चढा दिया गया था? साथ ही उन्होंने बताया कि ईसा मसीह ने लोकहित में तमाम कष्टों को सहकर समाज की प्रगति के लिए अपने प्राण त्याग दिये, आदि विषयों पर संवाद किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय, दीपक सिंह चौहान, अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, अनुराग दीक्षित आनन्द तिवारी, मनोज त्रिपाठी, शिवम यादव, सौरभ यादव, गौरव वर्मा, अश्वनी गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।