भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रतिपदा उत्सव भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भरथना नगर/खण्ड के तत्वाधान में आगामी 9 अप्रैल को वृहद पथ संचलन का आयोजन किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इटावा के सह जिला कार्यवाह अमित मिश्रा ने देते हुए बताया कि आगामी 9 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को सांय 4 बजे से कस्बा के मोतीगंज स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर पालीबम्बा रोड से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भरथना नगर/खण्ड का वृहद पथ संचलन कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। उक्त पथ संचलन नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों तिलक रोड, बजाजा लाइन चौराहा, सरोजनी रोड, जवाहर रोड, आजाद रोड, मन्दिर दानसहाय होते हुए जयोत्री एकेडमी में पहुँचेगा, जहाँ पथ संचलन का समापन होगा। सह जिला कार्यवाह श्री मिश्रा ने विचार परिवार के सभी लोगों से निर्धारित गणवेश में उपरोक्त निश्चित समय व स्थान पर पहुँचने की अपील की है।