बसरेहर। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3:45 बजे पुलिस ने लोहिया नहर पुल जाफराबाद बंबा के पास एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश शिवराजपुर गांव निवासी रवि उर्फ पवन है, जिसे फोर्स के साथ घेराबंदी कर दबोचा गया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।