ऊसराहार। तहसील ताखा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमथरी के मजरा नुनार में गुरुवार दोपहर एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।
गांव के कुछ बच्चे गेहूं की बाली भून रहे थे और आग जलती छोड़कर चले गए। वहीं से उड़ी चिंगारी पास की झोपड़ी में जा गिरी, जिससे आग भड़क उठी। तेज हवा के चलते आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दूसरी झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक होम सिंह की झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।