वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृष्ण श्रीवास्तव की 90 वर्षीय माता जी के निधन पर मंगलवार को बार एसोसिएशन द्वारा शोकसभा आयोजित की गई। बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने की, जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अधिवक्ता समाज ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वक्ताओं ने कहा कि रामकृष्ण श्रीवास्तव की माता जी अत्यंत सरल और धार्मिक प्रवृत्ति की थीं, उनका निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर महामंत्री राजीव श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र यादव, हरिश्चंद्र पांडेय, राघवेंद्र श्रीवास्तव, हाकिम सिंह यादव, महावीर सिंह, सत्यप्रकाश राजा, सुबोध यादव और संजीव कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज इस दुखद घड़ी में श्रीवास्तव परिवार के साथ खड़ा है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।