क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलाहार में चोरों ने पंचायतघर को निशाना बनाकर कीमती सामान चुरा लिया। ग्राम प्रधान अखिलेश कुमारी तथा पंचायत सहायक पूजा ने बताया कि चोर पंचायत सहायक कक्ष से इनवर्टर, दो बैटरी, प्रिंटर, एक डीबीआर और एक वायर बोर्ड चोरी कर ले गए।
सुबह पंचायत कार्यालय आने पर दोनों अलमारियों के ताले टूटे मिले। कीमती सामान के साथ जरूरी दस्तावेज भी गायब थे। चोरों ने कार्यालय में खड़े ई-रिक्शा को भी ले जाने का प्रयास किया और बिजली बोर्ड से तार खींचकर चुरा लिए।

