बसरेहर। थाना क्षेत्र के गांव झम्मनपुर में एक किसान के आलू के ढेर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी, जिससे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान सालिकराम ने पुलिस को इसकी सूचना दी और कार्रवाई की मांग की है।
सालिकराम ने बताया कि शाम के समय वह अपने दूसरे खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने आलू के ढेर में पराली डालकर आग लगा दी। जब सुबह खेत पर धुआं उठता दिखा, तो वहां पहुंचकर देखा कि आलू के ढेर में आग लगी हुई थी। आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटना के पीछे संभावित कारणों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल, आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।