पछायगांव क्षेत्र के अंतर्गत करियाडाडा के पास रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमवीर (पुत्र रमेश कुमार) के रूप में हुई, जो उक्त गांव का निवासी था।
प्रेमवीर इटावा से ग्वालियर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।