क्षेत्र के गांव वजीरपुर में शुक्रवार रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा हो गया। नरेंद्र सिंह के घर के बाहर बने छप्पर में अचानक आग लग गई, जिससे सिंचाई के लिए रखा इंजन, अनाज और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बाद नरेंद्र सिंह ने अपने पड़ोसी पर रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि नरेंद्र और उनके पड़ोसी के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मामले में नरेंद्र पहले भी अपने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा कर चुके थे, लेकिन दो दिन पहले उन्हें अदालत में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार रात उनके घर के बाहर छप्पर में आग लग गई, और एक बार फिर उन्हीं पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया गया, जिन पर पहले मुकदमा किया गया था।