साम्हों रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर यात्रियों को एक मोर मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत संबंधित विभाग को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा और आरपीएफ के संत कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे।
उन्होंने वन रक्षक राजकुमार को बुलाकर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को तिरंगे में लपेटा और सलामी देकर अंतिम संस्कार किया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि मोर किसी ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय पक्षी के प्रति ऐसा सम्मान देखकर मौके पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस और वन विभाग की इस पहल की सराहना की।

