बकेवर:- कस्बा बकेवर में शनिवार की दोपहर भीषण जाम की समस्या से लोगों को जुझना पड़ा मुख्य चौराहे पर करीब आधा से एक घण्टा जाम लगा रहा साथ ही पैदल जाने वाले छात्र छात्राओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार को कस्बा लखना में स्थित एतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं का दिन भर आना जाना लगा रहा जिसका असर कस्बा में देखने को मिला दोपहर के समय करीब आधा से एक घण्टा तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही विद्यालय की छुट्टी की के दौरान बस से घर जाने वाली बस भी जाम में काफी समय तक खड़ी रही तथा पैदल आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं चौराहे पर जाम के दौरान एक ही होगार्ड ड्यूटी पर दिखाई दिया जिसके भरोसे ही यातायात व्यवस्था चलती रही और काफी समय तक चौराहे पर जाम की समस्या बनी रही। वहीं कई यह भी देखा गया कि वाहन चालक अपने वाहन से उतर कर जाम को खुलवाने के प्रयास में लग गये काफी समय बाद जब मुख्य चौराहे पर जाम की सूचना मिली तो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया।