थाना इकदिल क्षेत्र के गांव रीतौर में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई, जिसमें युवती सहित चार लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी भगवत दयाल के घर पर उनके बेटे की मृत्यु के बाद नो बार भोज का आयोजन किया गया था। रिश्तेदारों और गांव वालों के बीच भोज की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
किसी तरह बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। हादसे में भगवत दयाल की 22 वर्षीय बेटी अनीता, शिवा (28) पत्नी सर्वेश, अनिल (42) पुत्र निरोत्तम सिंह और अरविंद कुमार (40) आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।