कोतवाली परिसर में शनिवार को तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से प्रत्येक मामले का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पहली शिकायत देवेंद्र सिंह निवासी नगला मोहन लहरोई ने की, जिसमें उन्होंने अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की। दूसरी शिकायत सर्वेश कुमारी पत्नी नरेंद्र कुमार ने महावीर नगर से अवैध कब्जे को हटवाने की प्रार्थना की। तीसरी शिकायत महेंद्र कुमार निवासी सरैया द्वारा दी गई, जिसमें उन्होंने भी अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।
तहसीलदार राजकुमार सिंह ने इन शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित राजस्व पुलिस टीमों को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र समाधान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। समाधान दिवस के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

