ग्राम पंचायत ताखा के नगला ढकाऊ में स्थित स्वतंत्रता सेनानी मॉडल पार्क अब बदहाल हालत में पहुंच गया है। इस पार्क का निर्माण वर्ष 2020 में हुआ था, और इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों के लिए एक सुंदर और साफ-सुथरा पार्क बनाना था। पार्क के निर्माण में लगभग 43 लाख रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन अब यह पार्क पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार हो गया है।
पार्क में लगाई गई लाइटें चोरी हो चुकी हैं, और देखरेख के अभाव में यहां लगे पौधे सूख चुके हैं। चारों ओर गंदगी बिखरी पड़ी है, जिससे पार्क की सुंदरता पूरी तरह से खत्म हो गई है। पार्क की कुर्सियां भी टूट चुकी हैं और झूले पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। पार्क में लगाए गए कीमती पौधे अब पूरी तरह से सूख चुके हैं और इनकी जगह अब जंगली बांस खड़े हो गए हैं। यह दृश्य पार्क की उपेक्षा और असमर्थता का प्रतीक बन गया है।