निवाड़ीकला। क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। पहले दिन विशेष रूप से कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा गांव में भ्रमण करते हुए विभिन्न देव स्थलों पर पूजन-अर्चन करती हुई पुनः कथा स्थल पर वापस आकर समाप्त हुई।
कथा वाचक अवधेश चंद्र दुबे के सानिध्य में आयोजित इस कलश यात्रा में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से जयकारे लगाए। इस पावन अवसर पर परीक्षित श्याम मूर्ति पाल, मन्नी लाल पाल, अजय पाल, निखिल पाल, राहुल पाल, रोहित पाल, दीपू सविता, मनीष पाल, संजय पाल और सोनू पाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।