चकरनगर। बिना बारिश के भी कस्बे की सिंडौस मुख्य सड़क जलभराव की समस्या से जूझ रही है। हनुमंतपुर कस्बे में सिंडौस मुख्य मार्ग के किनारे नालियों का अभाव होने के कारण आसपास के घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गंदे पानी के सड़क पर जमा होने से सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे मार्ग बेहद खस्ताहाल हो गया है। कस्बावासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाला निर्माण कराने की मांग की है ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
लखना-सिंडौस मुख्य सड़क मार्ग पर पिछले एक वर्ष से आसपास के घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे सड़क दिन-ब-दिन और खराब होती जा रही है। पहले यह पानी पास के खाली पड़े प्लॉट में चला जाता था, लेकिन अब प्लॉट भर जाने के कारण यह सीधे सड़क पर फैलने लगा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द नाला निर्माण कराना चाहिए, ताकि इस समस्या से राहत मिल सके।