30 जनवरी 2025: सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ओपीडी में सड़क सुरक्षा माह के तहत आम-जन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स इमर्जेसी एवं ट्रामा विभाग ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की शपथ भी ली गई, जिसमें विश्वविद्यालय के फैकल्टी, मेडिकल स्टूडेन्ट्स, पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स इमर्जेन्सी एवं ट्रामा, और ओपीडी में आए मरीजों ने भाग लिया। शपथ में सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डॉ. आदेश कुमार, कुलसचिव डॉ. चन्द्रवीर सिंह, एसडीएम सैफई कौशल किशोर, सीओ सैफई पहुप सिंह, वित्त निदेशक जगरोपन राम, डॉ. आई. के. शर्मा, डॉ. सोमेन्द्र पाल सिंह, डिप्टी एमएस इमर्जेन्सी डॉ. विश्वदीपक, डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. राजमंगल यादव, ओपीडी प्रभारी डॉ. गणेश कुमार वर्मा, डॉ. समीर गुप्ता, डॉ. नज्मुल इस्लाम, और मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका लवली जेम्स भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सैफई कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि “यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। नशे में वाहन न चलायें, ओवर स्पीड से बचें, और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।” वहीं, सीओ सैफई पाहुप सिंह ने भी तेज गति में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।