सैफई। स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण पर एक साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन ने किया।
कार्यशाला के संयोजक प्रो. डॉ. सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि डाटा विश्लेषण का उपयोग रोगों के उपचार और रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह चिकित्सकों को विभिन्न प्रकार के रोगों की पहचान और उनकी रोकथाम के प्रभावी उपायों को निर्धारित करने में मदद करता है। सह संयोजक डॉ. सुशील सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य अनुसंधान में सांख्यिकीय तकनीकों के महत्व को रेखांकित करना है, ताकि चिकित्सक अधिक सटीक और प्रभावी उपचार विधियां अपना सकें।
कार्यशाला में एम्स नई दिल्ली के डॉ. राजीव कुमार, एसजीपीजीआई लखनऊ के डॉ. अनूप कुमार सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। कार्यशाला के दौरान सांख्यिकीय डेटा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और यह बताया गया कि कैसे इन तकनीकों का उपयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।