जसवंतनगर के कचौरा घाट स्थित यमुना नदी के पुल से एक 27 वर्षीय युवक ने मंगलवार को छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की बीमारी और आर्थिक तंगी से काफी परेशान था।
घटनास्थल दो जिलों की सीमा पर होने के कारण बलरई और चित्राहाट दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चित्राहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की खोज के लिए 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को बुलाया गया है।
मुकुटपुरा गांव के प्रधान श्याम किशन शर्मा के अनुसार, युवक की शादी चार साल पहले जसवंतनगर के झलोखर गांव की काजल नाम की युवती से हुई थी। काजल कैंसर से पीड़ित है और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी कारण घर में अक्सर कलह होती थी।