निवाड़ीकला, महेवा स्थित लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज में आगामी गणतंत्र दिवस पर मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बीते सत्र 2023-24 में कक्षा छह से लेकर कक्षा 12 तक के जिन छात्रों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, उन्हें इस बार भी पिछले वर्ष की तरह सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कॉलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मेधावियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम छात्रों की मेहनत और सफलता को मान्यता देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, ताकि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिले और वे भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो सकें।