सैफई, 19 जनवरी: शुक्रवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जाने वाले रोड पर नायकपुर गांव के समीप एक निजी बैंक कर्मी का शव पड़ा मिला। घटनास्थल से पुलिस को एक बाइक और एक कार भी बरामद हुई। मृतक की पहचान मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी गौरव (30) के रूप में हुई। गौरव एक निजी बैंक में जीवन बीमा कार्यकर्ता के तौर पर कार्यरत था।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों के मुताबिक, गौरव शुक्रवार शाम को करहल में एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसका फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था। रात को गौरव का शव नायकपुर गांव के पास सड़क पर पड़ा मिला।
पिता रामगोपाल ने आरोप लगाया कि गौरव की हत्या की गई है और इसके पीछे कुछ लोग हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले को हादसा मानते हुए जांच शुरू की थी, लेकिन परिजनों के बयान और आरोपों के बाद पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।