भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा के तत्वाधान में सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा संगीतमयी भव्य सुन्दरकाण्ड एवं जनपद स्तरीय परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कस्बा के बकेवर रोड स्थित ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि़ परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रान्त खण्डेलवाल ने विशिष्ट अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ, डा0 रमेश शुक्ला, संजय मिश्रा, आलोक रायजादा आदि के साथ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम व पवनसुत वीर हनुमान के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का गायन किया गया और परिवार मिलन समारोह के दौरान परिषद के महिला-पुरूष सदस्यों ने सहभागिता की। इस दौरान दो निर्धन महिलाओं को परिषद द्वारा सिलाई मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, मुख्य न्यासी श्याम सुन्दर चौरसिया, राजेन्द्र चौधरी, चन्द्रशेखर सिंह राठौर, सुशान्त उपाध्याय, अशोक पोरवाल, देवेन्द्र पोरवाल, डा0 आर0एन0 दुबे, नेक्से पोरवाल, आशु चौरसिया, बण्टी शुक्ला, निखिल पोरवाल, कमल भाटिया, अमित श्रीवास्तव, निशान्त पोरवाल, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, नीलू पाण्डेय, सी0के0 शुक्ला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

