चकरनगर। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में नदियों की स्वच्छता को लेकर एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पोन इंडिया और पर्यावरणविद रोबिन सिंह श्रद्धालुओं और साधु-संतों के साथ संवाद करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य नदियों में हो रहे प्रदूषण के कारणों और उसके निवारण पर जागरूकता फैलाना है। इस संवाद में पर्यावरण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें नदियों के पानी में बढ़ते प्रदूषण, उसके प्रभाव और इसको रोकने के उपायों पर बात की जाएगी।
रोबिन सिंह ने बताया कि यह संवाद कार्यक्रम महाकुंभ के विशाल मंच पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण का संदेश पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान नदियों के प्रदूषण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भागीदारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल नदियों के संरक्षण की दिशा में कदम उठाना है, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी एहसास दिलाना है।