निवाड़ीकला। महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बहेड़ा में बिजली विभाग द्वारा एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन एसडीओ संत कुमार वर्मा और जेई महेंद्र पटेल के नेतृत्व में किया गया। शिविर के दौरान, बिजली विभाग ने गांव में घर-घर जाकर बकायेदारों से बिजली बिल की वसूली की।
इस अभियान में कुल एक लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई। इसके अलावा, 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और पांच बड़े बकायेदारों के मीटर भी हटा दिए गए। जेई महेंद्र पटेल ने बताया कि यह अभियान पूरी सख्ती से चलाया गया और बकायेदारों को समय पर बिल जमा करने के लिए जागरूक किया गया।
इसके साथ ही, गांव में चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें अवैध बिजली कनेक्शनों और अन्य गड़बड़ियों की जांच की गई। जेई ने यह भी बताया कि रविवार को भी इसी गांव में एक और शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बकायेदारों से वसूली की जाएगी और अन्य कार्यों की निगरानी रखी जाएगी।
इस शिविर के माध्यम से बिजली विभाग ने बकायेदारों से सख्ती से बिल वसूलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे विभाग की राजस्व वसूली में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।