उदी। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई की ओर से शुक्रवार को उदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अहमद हुसैन के नेतृत्व में आई आठ सदस्यीय टीम ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 59 लाभार्थियों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 12 स्कूली बच्चों को भी चिन्हित किया गया, जिन्हें निशुल्क चश्मा वितरित किए जाएंगे।
शिविर में मरीजों को नेत्र रोगों से बचाव और इलाज के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही, जिन मरीजों को आगे के इलाज की आवश्यकता थी, उन्हें विशेषज्ञों के पास रेफर किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।
नेत्र शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसे और भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।