ऊसराहार। गांव-गांव में किसानों की रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाए गए हैं, जिसमें कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के कर्मचारी किसानों की मदद में जुटे हैं। लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण रजिस्ट्री प्रक्रिया में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे किसान और कर्मचारी दोनों परेशान हैं।
किसान घंटों कैंप में बैठे रहते हैं, लेकिन साइट ठीक से काम नहीं कर पाने के कारण एक दिन में भी एक दर्जन रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं। किसानों का कहना है कि जब वे मोबाइल से रजिस्ट्री करने की कोशिश करते हैं, तो रकवा अपलोड नहीं हो पाता। पिछले चार दिन से साइट में दिक्कतें आने के कारण किसान परेशान हैं और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा।
कृषि विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि सर्वर में दिक्कत आ रही है और इसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। एडीओ कृषि ने भी इस समस्या को स्वीकार किया और कहा कि उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।
किसानों ने इस तकनीकी खामी को जल्द ठीक करने की मांग की है ताकि उनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई और बाधा न आए और वे अपनी खेती के काम में सुगमता से लगे रहें।