बसरेहर। बरेली ग्वालियर नेशनल हाईवे पर थाना चौबिया क्षेत्र में चौपला बबा के पास एक दुखद हादसा हुआ। बाइक सवार दो लोग, मनोज कुमार और उसकी भाभी सीमा देवी, जो फर्रुखाबाद के थाना मोहम्दाबाद रोहिल्ला के गंगानगर के निवासी हैं, अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए।
बताया गया कि ये दोनों इटावा अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस पायलट सुरेंद्र सिंह और ईएमटी आदित्य कुमार को दी, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर पहुंचाया। वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।