बसरेहर चौविया थाना प्रभारी वेचन कुमार ने बताया कि सैफई थाना क्षेत्र के नगला हरिज्ञान गांव निवासी रामपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए।
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।