उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 का समापन रंगारंग समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीके जैन ने छात्रों और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए और उनकी सराहना की।
समारोह में फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें नीर हाउस, अग्नि हाउस, वायु हाउस और पृथ्वी हाउस के बीच खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिस्पर्धा की गई। नीर हाउस ने सभी वर्षों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ट्रॉफी और आलराउंड ट्रॉफी जीती। कुलपति डॉ. पीके जैन ने विजेता नीर हाउस को ट्रॉफी प्रदान की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
समारोह में डॉ. पीके जैन ने छात्रों से कहा कि सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां केवल मनोरंजन का साधन नहीं होतीं, बल्कि ये छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने का भी एक महत्वपूर्ण तरीका हैं। उन्होंने अगले वर्ष फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग में एक नए हाउस का गठन करने की घोषणा की, जिसका नाम “आकाश हाउस” रखा जाएगा।
कुलसचिव डॉ. चंद्रवीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष सभी छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और मेहनत से प्रतिस्पर्धा की, जो इस प्रकार के आयोजनों का असली उद्देश्य है। छात्रों को खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि उनका समग्र विकास हो सके।
समापन समारोह में फैकल्टी के शिक्षकगण, छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।