बसरेहर: बरेली हाईवे मार्ग पर स्थित मुहब्बतपुर गांव के पास एक दर्दनाक घटना में दो मिस्त्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मिस्त्री अपनी ओमनी कार में दम घुटने से मर गए। मृतकों की पहचान शैलेंद्र कुमार राजपूत (30 वर्ष, पुत्र मुन्नालाल राजपूत) और उनके साथ काम सीख रहे समर (15 वर्ष, पुत्र अखिलेश कुमार) के रूप में हुई है। दोनों मुहब्बतपुर गांव के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मिस्त्री बरेली हाईवे मार्ग पर स्थित अपनी दुकानों में फोर व्हीलर कार की मरम्मत करते थे। कल शाम को उन्होंने अपनी ओमनी कार की मरम्मत की और कार को स्टार्ट कर खिड़कियां बंद करके उसमें लेट गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने कार को स्टार्ट अवस्था में देखा तो उन्हें शक हुआ। गाड़ी के पास जाकर देखा तो दोनों मिस्त्री मृत अवस्था में पड़े मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दोनों मिस्त्री कार में दम घुटने से मरे होंगे। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।
घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बसरेहर थाना प्रभारी समित चौधरी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिजन इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।यह घटना एक बार फिर हमें सावधान करती है कि हमें हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। कार में कभी भी खिड़कियां बंद करके नहीं सोना चाहिए।