थाना ऊसराहार क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह पांच बजे एक आइसक्रीम से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे से एक ओर का यातायात बाधित हो गया।
ट्रक दिल्ली से आइसक्रीम लेकर लखनऊ जा रहा था। ट्रक चला रहे ड्राइवर राजन पाठक, जो जिला सुल्तानपुर के थाना कादीपुरा क्षेत्र के गांव विजत कुआ निवासी हैं, ने बताया कि ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना हो गई।
यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाया और यातायात फिर से संचालित कराया। हादसे के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इस घटना से एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।
स्थानीय प्रशासन ने ट्रक दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों। राहगीरों ने समय रहते हादसे की सूचना देकर सहायता की, जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद मिली।