इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले छह सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह थाना बसरेहर क्षेत्र में सक्रिय था। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी।
एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं जिनका उपयोग साइबर अपराध में किया जाता था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस इस मामले में और भी खुलासे की उम्मीद कर रही है। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी से बचने के लिए सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लिंक पर क्लिक न करें।