चकरनगर: सहसों थाना क्षेत्र के टेड़ाढ़ाड़ा गांव में खेत की मेड़ पर लगी लकड़ी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार और मंगलवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए हैं।
सहसों थाना के अपरवल सिंह ने आरोप लगाया है कि रविवार को उनके खेत की मेड़ पर लगी लकड़ी में टेड़ाढ़ाड़ा गांव के कुछ लोगों ने आग लगा दी थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। मामला शांत होने के बाद मंगलवार सुबह नौ बजे दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हो गया और इस बार भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए।
प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।