ताखा: कदमपुर गांव में पिछले 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के मामले में एसडीएम ने गांव का दौरा किया है। अमर उजाला में छपे समाचार के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत कदमपुर में बनी पानी की टंकी की मोटर बीस दिन से खराब होने के कारण गांव के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर अमर उजाला ने 6 दिसंबर को प्रकाशित समाचार में उठाया था। समाचार में बताया गया था कि जल निगम और ग्राम पंचायत के बीच तालमेल की कमी के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
रविवार को ग्राम पंचायत ने टंकी की मोटर को ठीक कराने के लिए भेजा था। मंगलवार को एसडीएम गांव कदमपुर पहुंचे और उन्होंने यहां पर जल निगम के अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान व सचिव से जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से साफ शब्दों में कहा कि टंकी से पेयजल की आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू कराई जाए। इस मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों को उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। ताखा, कदमपुर गांव पेयजल आपूर्ति बाधित पानी की टंकी की मोटर खराब ग्राम पंचायत को मोटर ठीक कराने के निर्देश