पछायगाव, 10 दिसंबर 2024: थाना पछायगाव पुलिस द्वारा 5.0 अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा और अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत महिलाओं को महिला सुरक्षा, महिला संबंधी अपराधों से बचने के उपाय, साइबर अपराध के खतरों और उनसे बचने के तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), और 181 (महिला हेल्पलाइन) की जानकारी देकर इनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। थाना पछायगाव के पुलिस अधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “महिलाओं को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है। जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है, जिससे महिलाएं अपराधियों के नापाक इरादों को नाकाम कर सकती हैं।”
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। थाना पछायगाव पुलिस ने सभी महिलाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा या अपराध की स्थिति में बिना किसी झिझक के हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें और पुलिस को सूचित करें।