सैफई। जिले में रविवार से सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान का शुभारंभ जिला महिला अस्पताल में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, सीएमओ डॉ. गीताराम और डीआईओ डॉ. श्रीनिवास यादव ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. गीताराम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. श्रीनिवास यादव ने अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए बनाए गए बूथों का निरीक्षण भी किया। सीएमओ ने निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी चिन्हित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 1083 बूथ बनाए गए हैं, साथ ही 48 ट्रांजिट और 28 मोबाइल टीमें भी गठित की गई हैं। सोमवार से घर-घर जाकर टीमें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। अगले सोमवार को भी छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाने का काम किया जाएगा। इस अभियान का लक्ष्य जिले में 283,902 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का है। इसके लिए 592 टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारियों द्वारा पूरे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के दौरान जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनिल, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. कुनाल सिंह, बीसीसीएस प्रवेश मिश्रा, डीएमसी अनिल तोमर, आईओ वीरेंद्र सिंह, आलोक मिश्रा, जिला महिला अस्पताल के फार्मासिस्ट पुष्पदीप और अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।