सैफई क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे ने पिता से तीन लाख रुपये ऐंठने के लिए खुद ही अपहरण की फर्जी कहानी रच दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
थाना सैफई क्षेत्र के गांव टिमरुआ निवासी मोतीलाल ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे प्रिंस का फोन आया था। प्रिंस ने बताया कि वह घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में उसका अपहरण हो गया है। प्रिंस ने पिता से तीन लाख रुपये भेजने की मांग की। बेटे की शिकायत पर मोतीलाल ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण की घटना की छानबीन शुरू की।
पुलिस की जांच में पता चला कि प्रिंस का अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि, उसने खुद ही यह झूठी कहानी बनाई थी ताकि अपने पिता से पैसे ले सके। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू की, तो उसकी पोल खुल गई और उसने अपने अपराध को स्वीकार किया। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें प्रिंस ने इसी तरह के फर्जी अपहरण के प्रयास किए थे। आखिरकार पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। यह घटना एक और उदाहरण है कि किस तरह कुछ लोग अपनी गलत हरकतों के जरिए दूसरों को परेशान करने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फर्जी अपहरण की साजिश को बेनकाब किया और आरोपी को सजा दिलवाने के लिए कानूनी कदम उठाए हैं।