भरथना। बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने और उनकी जानकारी प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव ने शिक्षकों से बच्चों को लगन और समर्पण के साथ पढ़ाने और अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में किए जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सर्वेश कुमार सिंह ने अभिभावकों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभ समझने और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी अभिभावक को कोई समस्या हो, तो विभाग उसकी सहायता करेगा।कार्यशाला में एआरपी विष्णु कुमार, जौली शाक्य, रामवीर और सलीम अशरफ ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में कुलदीप पोरवाल, अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कई शिक्षक और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। यह कार्यशाला विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

