4 दिसंबर 2024: जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय और मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने आज ब्लॉक बढ़पुरा के ग्राम मानिकपुर विशू में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही “हर घर जल योजना” के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योजना के क्रियान्वयन में पाई गई कमियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और निर्धारित समय सीमा में सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जाए।
जिला अधिकारी ने ग्रामीणों से भी संवाद कर योजना के लाभ और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री के “हर घर नल से जल” के लक्ष्य को साकार करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से कार्यों की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने योजना से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।