ऊसराहार थाना के कटैला गांव निवासी भानू प्रताप ने भरथना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 12 नवंबर की रात 10 बजे वह अपने गांव से बरात में देवरासई थाना क्षेत्र स्थित भरथना जा रहा था। इसी दौरान बरात में गांव के ही तीन व्यक्ति, अखिलेश, सुदेश उर्फ बंटी और रामवीर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अखिलेश ने भानू प्रताप का होंठ दांत से काट लिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने भानू प्रताप की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अखिलेश को मीना चौराहे के पास से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।