इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतिया गांव में बुधवार शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान मैनपुरी निवासी नारायण सिंह (23) के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एक युवती के परिवार पर आरोप लगाया है।
पुलिस को पेड़ से लटका शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की। नारायण जयपुर में नौकरी करता था और अपने ताऊ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि नारायण का बदरिया पूठ की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। परिजनों का आरोप है कि उसी युवती के परिवार ने उसे बुलाया था। उनकी आशंका है कि युवती के परिवार ने नारायण की हत्या की है।
थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रही है।इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। गुरुवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।