भरथना- स्थानीय कस्बा अन्तर्गत मुहल्ला जवाहर रोड स्थित निर्माणाधीन इटावा-कन्नौज हाईवे पर संचालित प्राइवेट बस स्टैंड के समीप सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे भरथना कस्बा की पुलिस चौकी में तैनात बाइक सवार उपनिरीक्षक रहीश पाल सिंह (55 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम सैलार थाना एटा देहात की ड्यूटी पर तैनाती के दौरान दूध टैंकर से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घटना को अंजाम देकर चालक अपना दूध टैंकर मौके पर खड़ा छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा, एसएसआई जयसिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर दुर्घटना में शमिल दूध टैंकर समेत एक अज्ञात बाइक को कब्जे में लेकर मृतक दरोगा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात दरोगा रहीश पाल सिंह कोतवाली से निकले और अपनी मोटर साइकिल से नियमित रूटीन बैंक चैकिंग के लिए जा रहे थे, जैसे ही दरोगा उक्त स्थान पर पहुंचे, इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने गलत साइड आकर दरोगा की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दरोगा रहीश पाल की बाइक असन्तुलित हो गई। जिसके कारण दरोगा बगल से गुजर रहे दूध टैंकर के पिछले टायर के नीचे गिर गए। जिससे दबकर दरोगा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके सम्बन्ध में दरोगा के परिजनों को सूचित किया गया है।

