ऊसराहार – सभी कॉलेजों में बनायी जायेगी मतदाता हेल्प डेस्क, ताखा मे युवाओ द्वारा वोट बनाने के प्रति उदासीनता के चलते एसडीएम ने अब सभी कालेजों मे 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओ एंव युवतियों के वोट बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं हैल्प डैस्क पर ही करने के निर्देश दिए हैं अब इन युवाओ के वोट हैल्प डैस्क पर ही बनाए जा सकते हैं
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी स्कूलों और कॉलेजों में मतदाता जागरूकता रैलियों व कई प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु तहसील सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी,सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों की बैठक आहूत की गई।जिन युवाओं और युवतियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उनका वोट बनवाने हेतु प्रत्येक कॉलेज में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी।कॉलेज में पढ़ने वाले सभी पात्रों के वोट बनना चाहिए।हेल्प डेस्क पर जाकर सभी अपना वोट बनावा सकते है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के हारहाल में वोट बनवाने है।मतदान प्रतिशत बड़ाने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं,मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाय।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिय कॉलेज के छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।एसडीएम देवेन्द्र पांडेय ने कहा ताखा मे उन युवाओ के वोट कम बन रहे हैं जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं साथ ही जो लडकिया 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी है उनके वोट भी कम बन रहे हैं इसलिए जागरूकता लाने की जरूरत है साथ ही हैल्प डैस्क के माध्यम से इन युवाओ को जागरूक कर कालेज मे ही फार्म भरकर उनके वोट बनाने के काम मे तेजी लानी है उन्होंने कहा ताखा मे चौधरी जवाहर सिंह इंटर कॉलेज सुतियानी ,श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज खरगपुर सरैया ,चौधरी बलवंत सिंह शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नगरिया यादवान एसएस मेमोरियल महाविद्यालय सुतियानी मोड ,शांतिनिकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदरैल ,पंडित बाबूराम उत्तर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीपुर,लाला सियाराम इंटर कॉलेज सरसई नावर एमएस महाविद्यालय मुर्चा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज सरसई नावर में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।
बैठक में बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल समेत सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।