चकरनगर/इटावा। चकरनगर तहसील में नागगांतुक उप जिलाधिकारी ब्रम्हानंद ने बीते दिवस कार्य भार संभाला और उन्होंने जनता को पूरा भरोसा दिया कि समय सीमा के भीतर लगभग हर समस्या का समाधान किया जाएगा, जो समाधान हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर होगा उसके लिए हम अपने उच्चस्थ अधिकारियों से अपनी आख्या प्रस्तुत कर समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा।
आपको बताते चलें कि चकरनगर उप जिलाधिकारी का ट्रांसफर होकर नवागंतुक उप जिलाधिकारी ने अपना बीते दिवस कार्यभार संभाल लिया है उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि मैं यहां पर मैं बेहद खुश हूं क्योंकि यहां का वातावरण बहुत सुंदर है यहां पर खुली हवा शुद्ध वातावरण प्रकृति की छटा अजीब और कमाल की है जो देखते ही बनती है हमारा काम करने मैं बेहद उत्साह के साथ मन भी लग रहा है। क्षेत्रगत कुछ समस्याओं के बारे में जब इस संवाददाता ने अवगत कराया तो उन्होंने कहा हम जनता के लिए यहां आए हैं और जनता की हर समस्या का निस्तारण समय सीमा के भीतर करना हमारा परम् कर्तव्य प्राथमिकता के साथ होगा।