गौरव शाक्य ऊसराहार
उसरहार इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ताखा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदमपुर के किशनपुर गांव में मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क बदहाल हो चुकी है। करीब पड़ी गांव की सड़क खराब सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।
इटावा जिला के ताखा ब्लॉक के किशनपुरा हवेली गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली लगभग पूरे गांव की सड़क की हालत बेहद खराब है। आजादी के 76 साल बाद भी गांव वासी खराब सड़क के कारण परेशान हैं। इस समस्या के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना की मैंने ग्राम प्रधान से और ग्राम विकास अधिकारी से कई बार अवगत कराया है। लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति काफी रोष पैदा हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कीचड़ के कारण कई बार ग्रामवासी इसमें फिसलते देखे जा सकते हैं।कई बार स्कूल वाहन भी फस जाते हैं, लेकिन इस सबके बाद भी प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान कराया जाए। अगर सड़क मार्ग नहीं बनाया जाता तो ग्रामीण आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।
इस मौके पर मौजूद रहे राजेंद्र सिंह ,ललिता देवी, श्याम सिंह,ग्राम प्रधान सुखराम सिंह, सत्येंद्र कुमार किशनपुर हवेली के अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।