भरथना 15 अगस्त, नगर के भव्य विद्यालय जयोत्री अकैडमी नें 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ गेस्ट ऑफ ऑनर व्यवसायी और समाजसेवी सुरेंद्र यादव ‘बाबूजी’, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विद्यालय संस्थापक मनोज पोरवाल, बलवीर सिंह उर्फ नीरज, दलवीर यादव पूर्व सभासद तथा अवध नरेश दुबे उर्फ रामलला द्वारा हुआ, जिसमें ध्वजारोहण और राष्ट्रगान की ध्वनि समाहित थी।

आज़ादी के इस जलसे का आकर्षण छात्रों द्वारा क्रीड़ाध्यक्ष भोला सिंह के निर्देशन में किया गया मार्चपास्ट रहा। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों आस्था, गुंजन, अथर्व मिश्रा, प्रिया आदि ने अपने ओजस्वी भाषणों में न केवल आज़ादी दिलाने वाले बलिदानियों की कहानियां कहीं बल्कि वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। संगीत शिक्षक जॉनसन के निर्देशन में नन्हें मुन्नों द्वारा गायन एवं वादन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हुए बिना न रह सके वहीं डांस टीचर अदनान के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने दर्शकों को थिरकने को विवश कर दिया।

इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर सुरेंद्र बाबूजी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लाखों वलिदानों के फलस्वरूप मिली इस आज़ादी को शिक्षा ही संरक्षित रख सकती है। विद्यालय के संस्थापक और पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल ने लोकतंत्र को आज़ादी का सबसे बड़ा तोहफा बताते हुये कहा कि हम सबको अपने अपने अधिकार क्षेत्र में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा कर अपनी आज़ादी को सुद्रण बनाना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया तथा निदेशक नितिन पोरवाल ने क्रांतिकारियों और अमर शहीदों को नमन करते हुये कहा कि जयोत्री अकैडमी शिक्षा के प्रसार द्वारा देश को क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बनाने के लिए वचनबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता योगेन्द्र यादव एवं छात्र सिद्धार्थ सोनी द्वारा किया गया।


